इब्लीस कौन है और उसे जन्नत से क्यों निकाला गया | Shaitan ko jannat se kyon nikala gaya

इब्लीस कौन है और उसे जन्नत से क्यों निकाला गया

इब्लीस कौन है जिन्न या फरिश्ता ?

'अल्लाह तआला की बनाई हुई मखलूक में जिन्न भी हैं, जो हम को दिखाई नहीं देते, मगर जिन्न हमको देख सकते हैं, यह बहुत ताक़तवर होते हैं और जहां चाहें थोड़ी सी देर में जा सकते हैं, अल्लाह तआला ने आदमियों को मिट्टी से जिन्नों को आग से पैदा किया है, यह जंगलों और पहाड़ों में रहते हैं।
Shaitan ko jannat se kyon nikala gaya, iblis ko jannat se kyun nikala gaya, iblis shaitan in hindi, shaitan kaun hai, Shaitan, iblis story, adam story, 7 names of shaitan,shaitan in quran,shaitan in islam,shaitan meaning in islam,shaitan islam,7 names of shaitan in quran,names of shaitan in islam


इब्लीस को जन्नत से क्यो निकाला गया ?

जिन्नों में सबसे बड़ा जिन्न शैतान है; उसका नाम इब्लीस है यह पहले आसमान में रहता था, और अल्लाह तआला की बहुत इबादत करता था अल्लाह तआला ने जब हज़रत आदम अलैहिस्सलाम यानी इंसानों के सबसे बड़े बाप को बनाया तो फरिश्तों और इब्लीस को कहा कि इनको सज्दा करो सब फरिश्तों ने अल्लाह का हुक्म माना और हज़रत आदम अलैहिस्सलाम को सज्दा किया, लेकिन शैतान ने सज्दा न किया, अल्लाह तआला ने फ़रमाया कि जब मैंने तुझको हुक्म दिया तो किस वजह से तूने सज्दा न किया, शैतान ने कहा मैं इससे अच्छा हूं मुझ को आपने आग से बनाया है और इसे मिट्टी से बनाया है, अल्लाह ने फ़रमाया तू बहिश्त से उतर जा तू इस काबिल नहीं कि यहां गुरूर करे। तू ज़लील है, शैतान ने कहा कि मुझे कियामत तक के लिए मुहलत दीजिए, अल्लाह ने फ़रमाया कि जा मुहलत दी जाती है।


शैतान ने फिर कहा, मुझे तो आपने मलऊन किया है, मैं भी इनको सीधे रास्ते से बहकाऊंगा इनके आगे से और पीछे से, इनके दाएं मे और बाएं से आऊंगा, और इनमें से अक्सर आपका शुक्र अदा न करेंगे, अल्लाह तआला ने फ़रमाया निकल जा यहां से जलील मद, जो लोग इनमें से तेरा कहना मानेंगे इन सब को और तुझको जहन्नम में भर दूंगा !
उस वक़्त से शैतान हम सब का दुश्मन है और चाहता है कि हम अल्लाह की इबादत न करें, दुनिया में रह कर अच्छे काम न करें, नमाज़े न पढ़ें, मां-बाप का कहना न मानें झूठ बोलें, चोरी करें, कमज़ोरों को सताएं और परेशान करें, किसी की मदद न करें ताकि अल्लाह तआला से जो बात उसने कही है वह उसको पूरा कर दिखाए, अगर हम शैतान के कहने में आ गए अल्लाह तआला ने भी शैतान से जो वादा किया है वह उसको करेंगे यानी शैतान को और जो उसका कहना मानेंगे सबको जहन्नम में भर देंगे, अल्लाह हम सब को जहन्नम से बचाए, आमीन।

कुरआन मजींद में अल्लाह तआला का फ़रमान 

कुरआन मजींद में अल्लाह तआला ने कहा है कि अल्लाह मुसलमानों का दोस्त और मददगार है उनको अंधेरों से निकाल कर रौशनी की तरफ लाता है और जो अल्लाह का कहना नहीं मानतें और शैतान के दोस्त हैं उनको वह रौशनी से अंधेरों में ले जाता है, ऐसे लोग दोजख में हमेशा रहेंगे। अब यह तुम पर निर्भर करता है की तुम अल्लाह तआला के दोस्त बनोगे या शैतान के? 

ENGLISH 

Who is Iblis and why was he expelled from Paradise

Who is Iblis, Jinn or Angel?

There are jinn among the creatures created by Allah Ta'ala, who are not visible to us, but Jinn can see us, they are very powerful and can go wherever they want in a short time, Allah Ta'ala created men from clay to create jinn. Born from fire, it lives in forests and mountains.

Why was Iblis expelled from Paradise?

The biggest of the jinn is Shaitan; His name is Iblis, he used to live in the sky earlier, and used to worship Allah a lot. When Allah Ta'ala made Hazrat Adam Alaihissalam i.e. the greatest father of humans, he told the angels and Iblis to worship him, all the angels ordered Allah Agreed and prostrated to Hazrat Adam Alaihissalam, but the devil did not prostrate, Allah Ta ' ala said that when I ordered you, why did you not prostrate, the devil said, I am better than this, you made me from fire and It is made from clay, Allah said, get down from heaven, you are not worthy to be proud here. You are disgraceful, the devil said give me time till doomsday, Allah said that time is given.

Satan again said, you have cursed me, I will also mislead them from the straight path, I will come from their front and back, from their right and left, and most of them will not thank you, Allah said, leave Disgraceful item from here, I will fill all of them and you in hell, those who will listen to you!

Since that time Shaitan is the enemy of all of us and wants us not to worship Allah, not to do good deeds while living in the world, not to pray, not to listen to the lies of our parents.
 Speak, steal, persecute and harass the weak, do not help anyone so that he fulfills what he has said to Allah, if we come under the command of Shaytan, what Allah has promised to Shaytan He will do that i.e. Satan and whoever obeys him will fill everyone in hell, May Allah save us all from hell, Ameen.

Decree of Allah Ta'ala in Quran Majind 

Allah Ta'ala has said in Quran Majind that Allah
 He is the friend and helper of the Muslims, he brings them out of the darkness towards the light, and those who disobey Allah and are friends of the devil, he takes them from the light into the darkness, such people will remain in Hell forever. Now it depends on you whether you will be friend of Allah Ta'ala or Shaitan?

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने